Kishore Kumar Hits

Farhan Akhtar - Sooraj Ki Baahon Mein lyrics

Artist: Farhan Akhtar

album: Zindagi Na Milegi Dobara


सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
जो भी बदली दिल की ताल है, आ-हा
यूँ ही आया एक ख़याल है, आ-हा
पाते हम हैं ज़िंदगी एक बार
क्यूँ ना करे खुलके हम इसको प्यार?
जाने किस का हैं हमें इंतज़ार
के ज़िंदगी यही है, और यही
जो थी कल तक बस एक आरज़ू, आ-हा
वो ही पा गए हैं मैं और तू, आ-हा
थामे हम हाथों में यूँ ही हाथ
शहर-ए-दिल में घूमेंगे साथ-साथ
सारे-सारे दिन, सारी-सारी रात
बरस रही है इक ख़ुशी हर कहीं
सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
नए-नए सपने जो बुन सके
उसी ज़िंदगी को कहो "ज़िंदगी"
नए-नए रस्ते जो चुन सके
उसी ज़िंदगी को कहो "ज़िंदगी"
हर पल मचलती हो
झूमके चलती हो, वो है ज़िंदगी
सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
पाते हम हैं ज़िंदगी एक बार
क्यूँ ना करे खुलके हम इसको प्यार?
जाने किस का हैं हमें इंतज़ार
के ज़िंदगी यही है, और यही
सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
सूरज की बाँहों में अब है ये ज़िंदगी
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी
सूरज की-, अब है ये...
किरणे हैं साँसों में, बातों में रोशनी

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists