Kishore Kumar Hits

Pankaj Udhas - Zindagi Har Lamha lyrics

Artist: Pankaj Udhas

album: Pankaj Udhas - The Legend'S Diary


एक पल जाए, एक पल आए, वक़्त यूँ चलता है
उम्मीद लेके रोज़ नया सूरज निकलता है
एक पल जाए, एक पल आए, वक़्त यूँ चलता है
उम्मीद लेके रोज़ नया सूरज निकलता है

ज़िंदगी, हर लम्हा है ख़ुशी
कर इससे दोस्ती, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ज़िंदगी, हर लम्हा है ख़ुशी
कर इससे दोस्ती, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
हर क़दम पे कई ख़्वाहिशें हैं नयी
हर क़दम पे नयी रोशनी
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ज़िंदगी, हर लम्हा है ख़ुशी
कर इससे दोस्ती, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
I'm gonna sing
Ah-ha, pa-pa-ra, ah-ah-ha-ah-ah
I'm gonna sing
Ah-ha, pa-pa-ra, ah-ah-ha-ah-ah
उड़ जा हवाओं में आज़ाद होके
रुकना कभी भी तू ना किसी के भी रोके
भर ले तू बाँहों में सारे आसमाँ को
गले से लगा ले, यारा, सारे जहाँ को
सपनों का जहाँ, ख़ुशियों का समाँ
तेरा देख रहा रस्ता
अनजानी डगर, अनजाना सफ़र
है जाना कहाँ, ना पता
फ़िर तू चलता जा, करके ये हौसला
मंज़िलों की नहीं है कमी
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ

छाँव है कभी, कभी है धूप, ज़िंदगी
बदले ना जाने कितने रूप, ज़िंदगी
कभी ये हँसाती है, कभी है रुलाती ये
जीने की अदाएँ अक्सर हमें है सिखाती ये
मस्ती की लहर बन शाम-सहर
बस तू यूँ ही बहता जा
जो दिल चाहे वही चुन राहें
तेरा जीवन है तेरा
अपनी शर्तों पे जी हर घड़ी, ज़िंदगी
सब करेंगे तेरी बंदगी
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ज़िंदगी, हर लम्हा है ख़ुशी
कर इससे दोस्ती, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ज़िंदगी, हर लम्हा है ख़ुशी
कर इससे दोस्ती, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
हर क़दम पे कई ख़्वाहिशें हैं नयी
हर क़दम पे नयी रोशनी
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ
ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ, ਓ, ਯਾਰਾ ਵੇ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists