Kishore Kumar Hits

Pankaj Udhas - Mat Kar Itna Garoor (From "Aadmi Khilona Hai") lyrics

Artist: Pankaj Udhas

album: Bollywood & Ghazal Collection of Pankaj Udhas


मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते हैं
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते हैं
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते हैं
क्यूँ हमारा पीछा करता है?
बिन तेरे दिल आहें भरता है
क्यूँ फ़िदा है खिलते रंगों पे?
नाज़ ना कर गोरे अंगों पे
होगी ना तेरी-मेरी दोस्ती
अच्छी नहीं इस क़दर बेरुख़ी
होगी ना तेरी-मेरी दोस्ती
अच्छी नहीं इस क़दर बेरुख़ी, हो
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते हैं
दिन है तेरा, तेरी रातें हैं
ये दीवानेपन की बातें हैं
तू हमारे ख़्वाबों में आए
तू कहीं पागल ना हो जाए
उल्फ़त हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है?
उल्फ़त हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है? हो
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते हैं
तेरी सूरत पे नहीं हम तो तेरी सादगी पे मरते हैं
हुस्न तो दो दिन में ढल जाए
क्यूँ हमें बातों मे उलझाए?
इश्क़ है सदियों का अफ़साना
तू हमें लगता है परवाना
जादू सनम, तुझ पे चल जाएगा
अगर पास आया तो जल जाएगा
अगर पास आया तो जल जाएगा
बोलो, कुछ तो बोलो, हो
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते हैं

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists