Kishore Kumar Hits

Pankaj Udhas - Dil Jab Se Toot Gaya (From "Salaami") lyrics

Artist: Pankaj Udhas

album: Bollywood & Ghazal Collection of Pankaj Udhas


दिल जब से टूट गया
दिल जब से टूट गया, कैसे कहे? कैसे जीते है

दिल जब से टूट गया, कैसे कहे? कैसे जीते है
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
दिल जब से टूट गया
दिल जब से टूट गया, कैसे कहे? कैसे जीते है
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं

जाम का है सहारा, वरना क्या है हमारा?
जाम का है सहारा, वरना क्या है हमारा?
ये दवा जो ना पीते हम भला कैसे जीते?
देखें मुड़ के जहाँ है वहाँ बेबसी
बेखुदी बन गई अब मेरी ज़िन्दगी
साथ तेरा छूट गया, कैसे कहे? कैसे जीते है
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं

तेरा वादा था झूठा, प्यार का रिश्ता टूटा
तेरा वादा था झूठा, प्यार का रिश्ता टूटा
तूने पर्दा हटाया, असली चेहरा दिखाया
बेवफ़ा, बेख़बर, संगदिल, बेरहम
सोचते है, "तुझे क्या कहे हम, सनम?"
किसको पता? किसको ख़बर?
ज़ख़्मों को हम कैसे सीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
दिल जब से टूट गया, कैसे कहे? कैसे जीते है
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
दिल जब से टूट गया, कैसे कहे? कैसे जीते है
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists