Kishore Kumar Hits

Pankaj Udhas - Introduction by Padmashree lyrics

Artist: Pankaj Udhas

album: Ehsaas Ki Khushboo


हमसे पूछो कि ग़ज़ल क्या है
या ग़ज़ल का फ़न क्या
चंद लफ़्ज़ों में कोई आग छुपा दी जाए
वो ग़ज़ल हो, गीत हो या सूफ़ी गायकी
Art के हर form में जब तक छुपी हुई वो आग नहीं होती
तब तक बात नहीं बनती
Pooja Gaitonde चाहे ग़ज़ल गाए या सूफ़ी कलाम
मुझे उसकी गायकी में उस एक छुपी हुई आग का एहसास होता है
किसी फ़नकार को introduce करना, उसका तआ'रुफ़ करवाना
उसकी तारीफ़ करने से भी कही ज़्यादा मुश्किल होता है
क्योंकि फ़नकार की तारीफ़ तो आप उसका फ़न देखकर या सुनकर करते हैं
लेकिन उसके तआ'रुफ़ में, उसके introduction में
उसके फ़न और शख़्सियत दोनों का इज़हार होता है
फ़न और शख़्सियत, art and personality का ख़ूबसूरत संगम
जिस मक़ाम पर होता है, वही फ़नकार का तआ'रुफ़ होता है
वही उसका introduction होता है
गले को साद कर आवाज़ को निकाल जा सकता है
अनथक रियाज़ करके, सुर पक्के किये जा सकते हैं
अछी शायरी, अच्छा कलाम गायकी में चार-चाँद लगा सकता है
लेकिन जब तक उसमें वो तपिश शामिल नहीं होती
जो फ़नकार के वजूद की गहराइयों से निकलकर आती है
तब तक वो रूह में नहीं उतर सकती
Pooja Gaitonde एक ऐसी फ़नकारा
एक ऐसी singer है जिसमें उसके फ़न और शख़्सियत
उसके art and personality का ख़ूबसूरत संगम नज़र आता है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists