Kishore Kumar Hits

Pankaj Udhas - Ahista lyrics

Artist: Pankaj Udhas

album: Greatest Hits


और आहिस्ता कीजिये बातें
धड़कने कोई सुन रहा होगा
और आहिस्ता कीजिये बातें
धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से
वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार
राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

ऐसे बोलो की दिल का अफसाना
दिल सुने और निगाह दोहराए
ऐसे बोलो की दिल का अफसाना
दिल सुने और निगाह दोहराए
अपने चारों तरफ की ये दुनिया
सांस का शोर भी
ना सुन पाए
ना सुन पाए
और आहिस्ता कीजिये बातें
धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से
वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार
राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

आइये बंद करलें दरवाजे
रात सपने चुरा ना ले जाए
आइये बंद करलें दरवाजे
रात सपने चुरा ना ले जाए
कोई झोंका हवा का आवारा
दिल की बातों को उड़ा ना ले जाये
ना ले जाये
और आहिस्ता कीजिये बातें
धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से
वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार
राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

आज इतने करीब आ जाओ
दूरियों का कहीं निशां ना रहे
आज इतने करीब आ जाओ
दूरियों का कहीं निशां ना रहे
ऐसे एक दूसरे में गुम हो जाएँ
फासला कोई दरमियान
ना रह जाये
ना रह जाये
और आहिस्ता कीजिये बातें
धड़कने कोई सुन रहा होगा
लफ्ज़ गिरने ना पाए होठों से
वक़्त के हाथ इनको चुन लेंगे
कान रखते हैं ये दरो-दीवार
राज़ की सारी बात सुन लेंगे
और आहिस्ता कीजिये बातें

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists