Kishore Kumar Hits

Mithoon - Ji Huzoor (From "Shamshera") - Telugu Version lyrics

Artist: Mithoon

album: Ji Huzoor (From "Shamshera") - Telugu Version


बा-मुलाहिज़ा, होशियार
जो सर कटे वो वफ़ादार
तिनका-तिनका कट मरे
सब मेरी ख़िदमत को तैयार
जी, हुज़ूर

ठोको, सलाम ठोको
अरे, सुबह-शाम ठोको
देखो आया क़लंदर
रोको, ना ख़ुद को रोको
ठोको, सलाम ठोको
अरे, सुबह-शाम ठोको
देखो आया क़लंदर
रोको, ना ख़ुद को रोको
हम चोरों से चोरी हैं करते ज़रूर
अरे, रफ़्ता, रफ़्ता, रफ़्ता भरे अपना फ़ितूर
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धा
धिनक-धिन-धे, धिनक-धिन-धे
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धे
बोलो, "हाँ जी, हुज़ूर"
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धा
धिनक-धिन-धे, धिनक-धिन-धे
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धे
बोलो, "हाँ जी, हुज़ूर"
जी, हुज़ूर
बा-मुलाहिज़ा, होशियार
जो सर कटे वो वफ़ादार
तिनका-तिनका कट मरे
सब मेरी ख़िदमत को तैयार

इन रास्तों के फ़ासलों में साँस है मेरी
इन फ़ासलों से बेख़बर हर आस है मेरी
है बेडगर वो हमसफ़र जो ख़ुद की लय में चलता
हूँ बेसबर तो क्या बुरी पहचान है मेरी?
इन रास्तों के फ़ासलों में साँस है मेरी
इन फ़ासलों से बेख़बर हर आस है मेरी
है बेडगर वो हमसफ़र जो ख़ुद की लय में चलता
हूँ बेसबर तो क्या बुरी पहचान है मेरी?
जी, हुज़ूर
हो, हम सीना-ज़ोरी हैं करते ज़रूर
अरे, रफ़्ता, रफ़्ता, रफ़्ता भरे अपना फ़ितूर
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धा
धिनक-धिन-धे, धिनक-धिन-धे
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धे
बोलो, "हाँ जी, हुज़ूर"
धिनक-धिन
धिनक-धिन
धिनक-धिन
हाँ जी, हुज़ूर
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धा
धिनक-धिन-धे, धिनक-धिन-धे
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धे
बोलो, "हाँ जी, हुज़ूर"
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धा
धिनक-धिन-धे, धिनक-धिन-धे
धिनक-धिन-धा, धिनक-धिन-धे
बोलो, "हाँ जी, हुज़ूर"
बा-मुलाहिज़ा, होशियार
जो सर कटे वो वफ़ादार
ज़र्रा-ज़र्रा कट मरे
सब मेरी ख़िदमत को तैयार
सब मेरी ख़िदमत को तैयार
जी, हुज़ूर

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists