Kishore Kumar Hits

Mithoon - Jaan Hai Meri lyrics

Artist: Mithoon

album: Radhe Shyam


आए थे इस तरह से तुम
जैसे कोई हो ख़्वाब नया
बस यादें रह गईं देखो
हम में, तुम में जो था, ना रहा
हो, पूछता हूँ मैं खुद से
"दूर क्यूँ रहा तुझसे?" जाते-जाते सुन ले तू ज़रा
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी

तुझको अपना कभी कहने से पहले सोचा नहीं
ख़्वाब में भी तेरा दिल तोड़ पाया नहीं
मैंने ये ज़िंदगी तेरे ही नाम लिख दी मेरी
क़िस्मतों से तुझे पर जोड़ पाया नहीं
Whoa, पूछता हूँ मैं खुद से
"और क्या कहूँ तुमसे जो तुझे बना दे बस मेरा?"
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी
जिस दिन ये तुझे भूल गया, उस दिन थम जाएगा
ये दिल कुछ ना कर पाएगा, ना एक पल भी जी पाएगा
मेरी तरह तुझको जब एक दिन हो ही जाएगा
ये इश्क़ तब समझ में आएगा, तू ख़ुद को रोक ना पाएगा
आओगे एक दिन चल के मेरी राहों पे तुम देखना
Whoa, धड़कनों को, साँसों को
इन अकेली रातों को इंतज़ार कब से है तेरा
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी
लबों पे नाम है तेरा, हाँ, दिल में याद है तेरी
तू मेरा ना हुआ तो क्या? तू फिर भी जान है मेरी

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists