Kishore Kumar Hits

R. D. Burman - Puchho Na Yaar Kya Hua - From "Zamaane Ko Dikhana Hai" lyrics

Artist: R. D. Burman

album: Birthday Celebration of R.D. Burman


पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का क़रार क्या हुआ
पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का क़रार क्या हुआ
तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
अय्य य-या या या या या
आगे क्या होगा
आगे शादी
हमको मिल गयी दुनिया प्यार की
माना हो गये तुम मेरे अपने
फिर भी ये सवाल
दिल में ये खयाल
ना हो ये कहीं दूर के सपने
ये ऐतबार क्या हुआ दिल का क़रार क्या हुआ
तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
अय्य्या य-या या या या या
और फिर क्या होगा
पार्टियां दावतें
अपने पास क्या
अरमां के सिवा
यूँ तो मैं तुम्हें
और क्या दूंगी
ज़ो भी है मेरा
मैं और मेरा प्यार
तुमपे एक बार
सब लुटा दूंगी
चाहोगे तो मैं
देखूँगी तुम्हें
कह दोगे तो फिर
सर झुका लूंगी
हाय दिलदार क्या हुआ
दिल का क़रार हुआ
तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
अय्य्य्य य-या या या या या
(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)
(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)
(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)
(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)
अरे बाबा तुम भी तो कुछ बोलो ना
ये बात है तो सुनो
छोड़ो जाने जाना तुम भी हो कहाँ
घबराते नहीं हम ज़माने से
देखो तो इधर
किसका है जिगर
उलझे आपके
इस दीवाने से
हो उलझे हज़ार क्या हुआ
ऐ मेरे प्यार क्या हुआ
अपनी खुशी होगी ये ज़िंदगी भी
इसके सिवा और आगे क्या होगा
अय्य्य्य य-या या या या या
अय्य्य्य य-या या या या या

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists