Kishore Kumar Hits

Rajesh Roshan - Huwe Hain Kuchh Aise lyrics

Artist: Rajesh Roshan

album: Anjaane


ना आँसू बहे थे, ना सदमें सहे थे
मोहब्बत की दुनिया में आने से पहले
बना दिल निशाना तो हम ने ये जाना
बना दिल निशाना तो हम ने ये जाना
रोएँगे हम मुस्कुराने से पहले
...मुस्कुराने से पहले

हुए हैं कुछ ऐसे वो हम से पराए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हम से पराए
कि जैसे किसी से ख़ुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हम से पराए
कि जैसे किसी से ख़ुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हम से पराए
क्या ख़बर, तेरी महफ़िल से निकलना होगा
दिल ना चाहेगा, मगर आग पे चलना होगा

किसे थी ख़बर इतने मजबूर होंगे
किसे थी ख़बर इतने मजबूर होंगे
क़रीब आ के भी हम बहुत दूर होंगे
जुदा इस तरह से कोई हो ना पाए
जुदा इस तरह से कोई हो ना पाए
कि जैसे किसी से ख़ुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हम से पराए

हो, पत्थर टूटे गड़-गड़ होए, लकड़ी टूटे खड़-खड़
बिजली टूटे तड़-तड़ होए, शीशा टूटे थड़-थड़
रब करे कि दिल आशिक़ का युग-युग रहे सलामत
जिसके टूटे आवाज़ ना आए, ना खड़-खड़, ना थड़-थड़

ना देखा किसी ने हमारा तड़पना
ना देखा किसी ने हमारा तड़पना
ओ, रेज़ा-रेज़ा हर एक ख़ाब अपना
नसीबों ने ये दिन भी हम को दिखाए
नसीबों ने ये दिन भी हम को दिखाए
कि जैसे किसी से ख़ुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हम से पराए
कि जैसे किसी से ख़ुदा रूठ जाए
हुए हैं कुछ ऐसे वो हम से पराए

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists