दिन से हैं रूठी रातें, आँखों में हैं बरसातें गीली-गीली तन्हाई, भीगी-भीगी परछाई इक आग है, आग है सीने में लगी बेचैन है दिल आवारा, आ, मिलने आ दोबारा मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी ख़्वाहिश, है तेरी ख़्वाहिश, तू दिल की है फ़रमाइश मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी पिघला है क़तरा-क़तरा दिल सुलगा है तिनका-तिनका दिल जलता है सारा जहाँ, ये ज़मीं-आसमाँ ♪ तेरे बिन मेरे लम्हे बेकल तेरे बिन मेरी दुनिया जंगल मंज़र हैं सारे बेज़ुबाँ तेरे बिन मेरी आँखें बंजर तेरे बिन मेरी साँसें ख़ंजर ज़ख़्मों के मिलते हैं निशाँ पिघला है क़तरा-क़तरा दिल सुलगा है तिनका-तिनका दिल जलता है सारा जहाँ, ये ज़मीं-आसमाँ बेचैन है दिल आवारा, आ, मिलने आ दोबारा मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी ख़्वाहिश, है तेरी ख़्वाहिश, तू दिल की है फ़रमाइश मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी बेचैन है दिल आवारा, आ, मिलने आ दोबारा मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी ख़्वाहिश, है तेरी ख़्वाहिश, तू दिल की है फ़रमाइश मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी मुश्किल है तुझ बिन जीना ज़िंदगी मुश्किल है तुझ बिन जीना...