Kishore Kumar Hits

Sreerama Chandra - Pal Bhar Ke Liye - The Unwind Mix lyrics

Artist: Sreerama Chandra

album: Eternal Bollywood Romance


पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही
दो दिन के लिए कोई इक़रार कर ले...
दो दिन के लिए कोई इक़रार कर ले झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही

हाँ, हमने बहुत तुझको छुप-छुप के देखा
हमने बहुत तुझको छुप-छुप के देखा
दिल पे खींची है तेरे काजल की रेखा
काजल कि रेखा बनी लक्ष्मन की रेखा
ओ-हो-हो, काजल कि रेखा बनी लक्ष्मन की रेखा
राम में क्यूँ तूने रावण को देखा?
राम में क्यूँ तूने रावण को देखा?
खड़े खिड़की पे...
खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही

पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
हम वो नही जो छोड़ दे तेरा दामन
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
आँसू तेरे अपने आँखों में लेंगे
आँसू तेरे अपने आँखों में लेंगे
तू हमारी...
तू हमारी वफ़ा का ऐतबार कर ले झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही
दो दिन के लिए कोई इक़रार कर ले...
दो दिन के लिए कोई इक़रार कर ले झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले झूठा ही सही

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists