जब-जब तुझको याद करूँ मैं याद ना कुछ और आए बिन तेरे एक पल यार गुज़ारूँ रब ना वो दिन लाए जब-जब नाम तेरा लूँ नाम ना लब पे कोई और आए बिन तेरे एक पल यार गुज़ारूँ रब ना वो दिन लाए मेरे हमनवा, मेरे हमसफ़र रहना संग तेरे मुझे उम्र-भर मेरे हमनवा, मेरे हमसफ़र साँसें ये चलें तुझे देख कर सामने मेरे जितनी देर तू रहे छुपाए छुपे ना मेरे चेहरे की ख़ुशी दुनिया-जहाँ की दौलत बे-मोल है मेरा सरमाया तो है तेरी इक हँसी साथ रहे हर हाल में तू कोई साथ रहे ना चाहे बिन तेरे एक पल यार गुज़ारूँ रब ना वो दिन लाए मेरे हमनवा, मेरे हमसफ़र रहना संग तेरे मुझे उम्र-भर मेरे हमनवा, मेरे हमसफ़र साँसें ये चलें तुझे देख कर