चाँद से परदा कीजिये हो, चाँद से परदा कीजिये कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर हो, चाँद से परदा कीजिये ♪ जुल्फों से उड़ी ख़ुशबू प्यार की होठों पे खिल गई कलियाँ बहार की होठों पे खिल गई कलियाँ बहार की फूल से परदा कीजिये हो, फूल से परदा कीजिये कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर ♪ लगती हो किसी शायर का हया ऐसी सादगी तो है ख़ुद में बेमिसाल ऐसी सादगी तो है ख़ुद में बेमिसाल ख़ुद से परदा कीजिये हां, ख़ुद से परदा कीजिये कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर ♪ हंस दे आप अगर बन जाये दास्तां हंस दे आप अगर बन जाये दास्तां पलकें जो झुकी कहीं झुक जाए आसमां पलकें जो झुकी कहीं झुक जाए आसमां लोगों से परदा कीजिये हां, लोगों से परदा कीजिये कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर ऐ मेरे हम-नवा, ऐ मेरे हुज़ूर