बारिशें हों, मगर जो तू ना हो साथ में फिर बता ऐसी बारिश का मैं क्या करूँ? ♪ बारिशें हों, मगर जो तू ना हो साथ में फिर बता ऐसी बारिश का मैं क्या करूँ? (क्या करूँ?) ख़्वाहिशों में अगर जो तू ना मौजूद हो फिर बता ऐसी ख़्वाहिश मैं क्या करूँ? (क्या करूँ?) बारिश की बूँदें गिरती हैं जैसे वैसे ही मुझ पे बरसो ज़रा कुछ देर यूँ ही बरसेगा बादल बादल से जो तुम कह दो ज़रा दिल सिफ़ारिश करे और तू ना सुने फिर बता इस सिफ़ारिश का मैं क्या करूँ? (क्या करूँ?) बारिशें हों, मगर जो तू ना हो साथ में फिर बता ऐसी बारिश का मैं क्या करूँ? ♪ फ़लक से गिरा है मेरा इश्क़ पानी सा मेरे साथ भिगो ना ज़रा ♪ फ़लक से गिरा है मेरा इश्क़ पानी सा मेरे साथ भिगो ना ज़रा जो हवा में नशा है, कर रहा है पागल सा क़रीब आ के देखो ना ज़रा बचपन की बारिश तो याद है ना? कुछ देर बचपन जी लें ज़रा काग़ज़ की कश्ती फिर से बना के पानी में आओ डालें ज़रा मैं गुज़ारिश करूँ और पूरी ना हो फिर बता इस गुज़ारिश का मैं क्या करूँ? बारिशें हों, मगर जो तू ना हो साथ में फिर बता ऐसी बारिश का मैं क्या करूँ? (क्या करूँ?) फिर बता ऐसी बारिश का मैं क्या करूँ?