फिर वही है दिन ये, फिर वही हैं शामें तू हो जाए जो शामिल तो बदलेंगे रंग सारे फिर वही है दिन ये, फिर वही हैं शामें तू हो जाए जो शामिल तो बदलेंगे रंग सारे (uh-oh) हम दोनों और ये सारी रात शराबी हों जाएँ तो? बंद हों कमरे में हम दो और चाबी कहीं खो जाए तो? तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh) तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh) तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh) तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh) ♪ ढल गया है दिन, होने वाली है रात जाने दो, जाने दो, मुझे जाना है कहीं ऐसी-वैसी इन बातों में तेरी आज सरफिरा सा दिल मेरा आ जाए ना कहीं ढल गया है दिन, होने वाली है रात जाने दो, जाने दो, मुझे जाना है कहीं ना चाहिए मुझे राहों पे तेरा साथ रोको ना, रोको ना, मुझे रुकना नहीं ओ, राहें तेरी ये सारी आज मुझसे ही मिल जाएँ तो? सुब्ह तक यूँ ही मेरे पास तू आज रुक जाए तो? तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh) तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh) तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh) तो बात बन जाए (eh-eh-eh, ooh-ohh-ohh)