तेरे कानों की बाली है जो अब से वही है चाँद मेरा तेरे माथे की दे-दे शिकन बदले में ले-ले मेरा आसमाँ तेरे कानों की बाली है जो अब से वही है चाँद मेरा तेरे माथे की दे-दे शिकन बदले में ले-ले मेरा आसमाँ खुद को सँभाल के मैं हूँ खड़ा मुश्किल बहुत है तेरे सामने मेरा खुदा भी हो अगर खड़ा छोड़ूँ उसे भी तेरे वास्ते जाते लम्हों से तू पूछ ले तेरे ख़यालों से बीते हैं ये भूला अपनी मैं सब मंज़िलें बस तू बना है मुक़ाम मेरा ♪ तेरे संग ही चला है मन तेरे ही संग रुके जाने वाले नहीं कभी एहसास यूँ हैं जमे क़ाबिल मैं जो नहीं तेरे तो कह दो ये मुझसे अभी शायद खुद को सँवार के तुमसे मिलूँ फिर कभी दुनिया हो गई है किनारे तू है बस मेरे सामने जाऊँगा कभी भी कहीं मैं मेरी डोर तेरे हाथ में दुनिया भर के नज़ारे यहाँ फिर भी तेरी ओर मेरी नज़र तू रहेगा किसी भी गली देती रहेंगी हवाएँ ख़बर तेरे कानों की बाली है जो अब से वही है चाँद मेरा तेरे माथे की दे-दे शिकन बदले में ले-ले मेरा आसमाँ