ये कैसी है मजबूरी? जिसमें छुपा हूँ मैं सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं ये कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं ये लम्हा कहीं छूट जाए ना हो, ये सपना कहीं टूट जाए ना Whoa, ऐसी (ऐसी) मेरी है तुझसे इबादत Mhm-mm, करना मुझसे यूँ (मुझसे यूँ) हरदम मोहब्बत सितारों को फिर मैं सता दूँ तेरे आँसू को फिर मैं सुखा दूँ ये कैसी है मजबूरी? जिसमें छुपा हूँ मैं सारी दुनिया चले, लेकिन रुका हुआ मैं ♪ बातें अनकही, अनसुनी सी दिल में आसूँ भी ना बहे थे, ना थी ज़िंदगी मुश्क़िल में Oh, ऐसा भी कोई वक़्त था, जिसे याद करने से मैं डरूँ बुलाएँ मुझे यादें ये, इंतज़ार इनका मैं करूँ भीगी-भीगी सी रातों में हो, प्यार भरी, दीवानी मुलाक़ातों में तू कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं तेरे लिए ही कहीं ना कहीं रुका हुआ मैं तू कैसी है मजबूरी? जिसमें फँसा हूँ मैं क्यूँ ना हो ये कभी पूरी? और क्यूँ जगा हूँ मैं? आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा Yeah, आ भी जा, ऐ जहाँ, आ भी जा आ भी जा, ऐ समाँ, आ भी जा