Kishore Kumar Hits

John Abraham - Meri Zindagi Hai Tu lyrics

Artist: John Abraham

album: Satyameva Jayate 2


ये नज़र भी अजीब थी
इसने देखे थे मंज़र सभी
देख के तुझे एक दफ़ा
फिर किसी को ना देखा कभी
मेरा पहला जुनूँ...
तू मेरा पहला जुनूँ, इश्क़ आख़िरी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू

कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे

कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
साया भी मेरा जहाँ साथ छोड़े
वहाँ भी तू रहना साथ मेरे
सच कहूँ, "तेरे नाम पे
दिल धड़कता है ये आज भी"
हो, देख के तुझे एक दफ़ा
फिर किसी को ना देखा कभी
शाम है सुकून की...
तू शाम है सुकून की, चैन की घड़ी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू

हाल ऐसा है मेरा, आज भी इश्क़ तेरा
रात सारी जगाए मुझे
कोई मेरे सिवा जो पास आए तेरे तो
बेक़रारी सताए मुझे
जलता है ये दिल मेरा
ओ, यारा, जितनी दफ़ा चाँद देखती है तू
मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists