Kishore Kumar Hits

Rani Mukherjee - Akkad Bakkad lyrics

Artist: Rani Mukherjee

album: Bombay Talkies


लो आया, आया, आया, मैं हूँ movie मदारी
लाया चलती-फिरती तस्वीरों की क्यारी
हर कहानी एक कहानी नयी सी प्यारी
हर क़िस्सा है cinema के जादू का

Hmm, लो आया, आया, आया, मैं हूँ movie मदारी
खट्टे-मीठे क़िस्सों की लाया फुलवारी
कैसे सबके सर पे चढ़ी ये ख़ुमारी
हर क़िस्सा है cinema के जादू का

अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, ८०-९०, पूरे १००
१००-१०० बरस का हुआ, ये खिलाड़ी ना बूढ़ा हुआ
(Hey, hey, खिलाड़ी)
(Hey, hey, खिलाड़ी)
Hey, अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, ८०-९०, पूरे १००
१००-१०० बरस का हुआ, ये खिलाड़ी ना बूढ़ा हुआ

अरे, क़िस्से तो हैं बड़े awesome
Awesome, awesome, awesome, awesome
यहाँ सुख-दुख के हैं सारे मौसम
मौसम, मौसम, मौसम, मौसम
सारे मौसम, सारे मौसम, हो, सारे मौसम
(मौसम, मौसम, मौसम)
(मौसम, मौसम, मौसम)
(मौसम, मौसम, मौसम)
अरे, लाखों रंगों से है भरी अपनी पिटारी
गाँव-गाँव, शहर फिरे अपनी सवारी
पल में दूर होगी उदासी की बीमारी
हर क़िस्सा है cinema के जादू का

हो, अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, ८०-९०, पूरे १००
१००-१०० बरस का हुआ, ये खिलाड़ी ना बूढ़ा हुआ
(Hey, hey, खिलाड़ी)
(Hey, hey, खिलाड़ी)
Hey, अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, ८०-९०, पूरे १००
१००-१०० बरस का हुआ, ये खिलाड़ी ना बूढ़ा हुआ

अरे, नग़्मे भी हैं बड़े a-one
A-one, a-one, a-one, a-one
और सुर भी लगें पूरे seven
Seven, seven, seven, seven
पूरे seven, पूरे seven, हो, पूरे seven
(Seven, seven, seven)
(Seven, seven, seven)
(Seven, seven, seven)
अरे, salsa, disco, भाँगड़ा, कथक की अदाकारी
डांस-वांस करने की कर लो तैयारी
सस्ता है ये खेल, नहीं जेब पे भारी
हर क़िस्सा है cinema के जादू का

Hey, अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, ८०-९०, पूरे १००
१००-१०० बरस का हुआ, ये खिलाड़ी ना बूढ़ा हुआ
(Hey, hey, खिलाड़ी)
(Hey, hey, खिलाड़ी)
Hey, अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, ८०-९०, पूरे १००
१००-१०० बरस का हुआ, ये खिलाड़ी ना बूढ़ा हुआ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists