बेकरार दिल तू गाये जा खुशियों से भरे वो तराने जिन्हें सुन के दुनियाँ झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेकरार दिल तू गाये जा राग हो कोई मिलन का, सुख से भरी सरगम का युग-युग के बंधन का, साथ हो लाखों जन्म का ऐसे ही बहारें गाती रहें और सजते रहें वीराने जिन्हें सुन के दुनियाँ झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेकरार दिल तू गाये जा, खुशियों से भरे वो तराने जिन्हें सुन के दुनियाँ झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेकरार-ए-दिल तू गाये जा रात यूँ ही थम जायेगी, रुत ये हसीं मुस्काएगी बँधी कली खिल जायेगी और शबनम शरमायेगी प्यार के वो ऐसे नगमें, जो बन जाएँ अफ़साने जिन्हें सुन के दुनियाँ झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेकरार-ए-दिल तू गाये जा दर्द में डूबी धून हो, सीने में एक सुलगन हो साँसों में हलकी चुभन हो, सहमी हुई धड़कन हो दोहराते रहें बस गीत नये, दुनियाँ से रहें बेगाने जिन्हें सुन के दुनियाँ झूम उठे और झूम उठे दिल दीवाने बेकरार-ए-दिल तू गाये जा, खुशियों से भरे वो तराने जिन्हें सुन के दुनियाँ झूम उठे और झूम उठे दिल