Kishore Kumar Hits

A-Jay M - Bhole Hath Sab Tere lyrics

Artist: A-Jay M

album: Bhole Hath Sab Tere


(दुनिया बनाने वाले, दुनिया चलाने वाले, छुप के बैठे कहाँ?)
(काशी में खोजा, और कैलाश ढूँढा तुझे, देखा ये सारा जहाँ)
(नैन ये तरसे मेरे, दर्श' करा दो इन्हें, सामने आओ ज़रा)
(तुम्हीं हो बंधु मेरे, तुम्हीं हो सखा मेरे, तुमसे सारा जहाँ)
भोले, मेरी साँस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे
किस्मत वो ही बनती है जो तू लिखता है, हाथ सब तेरे
भोले, मेरी साँस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे
किस्मत वो ही बनती है जो तू लिखता है, हाथ सब तेरे

कष्ट कटे हैं मेरे मन के, तन के
भक्ति मैं, शंभु, करने लगा हूँ जब से
आस में बैठा है ये दीवाना कब से
होश सँभाला, तुझे जाना है जब से
(तू ही तो रचता है, तू ही तो बसता है)
(आँखों को चारों दिशा तू ही तू दिखता है)
तेरी रची दुनिया में, भोले, सबसे पहले तू, बाद सब तेरे
किस्मत वो ही बनती है जो तू लिखता है, हाथ सब तेरे
भोले, मेरी साँस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे
किस्मत वो ही बनती है जो तू लिखता है, हाथ सब तेरे

(भोले, मेरे मन की इच्छा एक भी तू ना रहने दे अधूरी)
(मन में आस है तेरे दर्श' की, अब वो भी कर पूरी)
(भोले, मेरे मन की इच्छा एक भी तू ना रहने दे अधूरी)
(मन में आस है तेरे दर्श' की, अब वो भी कर पूरी)
जिस भी रूप में तुम आओगे पहचान ही लूँगा
अपने आँसुओं से फिर तुम्हारे चरण धोऊँगा
सृष्टि ना थी तब शिव ही शिव थे
सृष्टि रची तो कण-कण में शिव हैं
पशुपति, हर जीव में शिव हैं
हैं और जो नहीं, शिव ही शिव हैं
(मोह विरक्त, और क्षण में रसिया है)
(तुझसे ही हल सभी, तुझसे ही खुशियाँ हैं)
भोले, किस बात से मैं भय करूँ, जब साथ तू मेरे
(किस्मत वो ही बनती है जो तू लिखता है, हाथ सब तेरे)
(भोले, मेरी साँस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे)
(किस्मत वो ही बनती है जो तू लिखता है, हाथ सब तेरे)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists