Kishore Kumar Hits

Nadeem - Mujh Ko Paayal Naam Diya lyrics

Artist: Nadeem

album: Paayal


मुझको पायल नाम दिया हैं लोगों ने
मुझको पायल नाम दिया हैं लोगों ने
सबसे हसीं मेरी ज़िंदगानी है
सबके दिलों में, सबके लबों पे मेरी कहानी है
मुझको पायल नाम दिया हैं लोगों ने

मैं ज़िंदगी का नया गीत बनके
लोगों के होंठों पे सजती रहूँ
आशाओं का मैं नया साज़ बनके
लोगों की साँसों में बजती रहूँ

तेरे हर सपनें होंगे पूरे, है ये दुआ अपनी
तेरे सब अरमाँ होंगे पूरे, है ये दुआ अपनी
तेरी हर चाहत होगी पूरी, है ये दुआ अपनी
तेरी हर खुशियाँ होंगी पूरी, है ये दुआ अपनी

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists