Hmm, परी, परी, है एक परी, आसमाँँ से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी, मुझे उस से प्यार हो गया
हाँ-हाँँ, मुझे उस से प्यार हो गया
♪
Hmm, परी, परी, है एक परी, आसमाँँ से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी, मुझे उस से प्यार हो गया
हाँ-हाँँ, मुझे उस से प्यार हो गया
♪
वो चाँद-तारों की रोशनी है, वो मंदिरों का दीया
उस जान-ए-मन की बस एक झलक ने पागल मुझे कर दिया
वो मेरे साँसों की रागिनी है, वो मेरे दोनों जहाँँ
वो माँग ले जो मुझसे कभी तो दिल क्या, उसे दे दूँ जाँ
Hmm, परी, परी, है एक परी, आसमाँँ से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी, मुझे उस से प्यार हो गया
हाँ-हाँँ, मुझे उस से प्यार हो गया
♪
जो मुस्कुरा के देखा मुझे तो हुआ मेरा दिल फ़िदा
है उसके जैसी बड़ी सुहानी उस नाज़नीं की अदा
उसी के ख़ाबों में खोया रहता मैं आज-कल रात-भर
सुबह-सुबह जब मैं आँखें खोलूँ, आए मुझे वो नज़र
Hmm, परी, परी, है एक परी, आसमाँँ से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी, मुझे उस से प्यार हो गया
हाँ-हाँँ, मुझे उस से प्यार हो गया
Hmm, परी, परी, है एक परी, आसमाँँ से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी, मुझे उस से प्यार हो गया
हाँ-हाँँ, मुझे उस से प्यार हो गया
Hmm-hmm, मुझे उससे प्यार हो गया
हाँ-हाँँ, मुझे उससे प्यार हो गया
Поcмотреть все песни артиста