Nadeem Shravan - Bulbul Bole Angna Mere (With Jhankar Beats) - From "Dhartiputra" lyrics
Artist:
Nadeem Shravan
album: Nadeem Shravan Music (With Jhankar Beats)
बुलबुल
बोले
♪
बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
पूछे मुझसे कंगना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
♪
बाग़ों से, कलियों से, फ़िज़ाओं से पूछूँ
खुशबू उड़ाती इन हवाओं से पूछूँ
बाग़ों से, कलियों से, फ़िज़ाओं से पूछूँ
खुशबू उड़ाती इन हवाओं से पूछूँ
"मौसम मिलन का कब आएगा?
कब तक मुझे वो तड़पाएगा?"
मेरा परदेसी पिया कब आएगा क्या पता
क्या पता, क्या पता
बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
♪
मेरे तो सपनों में है उसका चेहरा
जाने कब आएगा वो बाँध के सेहरा
मेरे तो सपनों में है उसका चेहरा
जाने कब आएगा वो बाँध के सेहरा
बनके दुल्हन मैं मुस्काऊँगी
सजके सजन के घर जाऊँगी
सेज सजेगी कब? महकी बहारें तू बता
तू बता, तू बता
बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
पूछे मुझसे कंगना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
तू कब आएगा बता, सजना मेरे?
Поcмотреть все песни артиста
Other albums by the artist