तूने सपना को हाथ लगाया
हमारी इज़्ज़त पे हाथ डाला
मामा ठाकुर, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं
ज़बान खींच लूँगा तेरी, मामा जी
अपना ये डंडा सँभाल के रखिए
कोई झंडा लहराने के काम आएगा
हम आज आप के सामने
अपने प्यार का एलान करते हैं
♪
मौक़ा मिलेगा तो हम बता देंगे
मौक़ा मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
मौक़ा मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
मौक़ा मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
♪
वादे-वफ़ा पे तू कर ले यक़ीं, आ पास, जान-ए-बहार
हो, वादे-वफ़ा पे तू कर ले यक़ीं, आ पास, जान-ए-बहार
सच्ची मोहब्बत उसी को कहें, माने कभी जो ना हार
आ, मेरी बाँहों में, दिल की पनाहों में, कह दे जो है कहना
मौक़ा मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
♪
होंगे तेरे बड़े चाहने वाले, आशिक़ ऐसा कहाँ?
होंगे तेरे बड़े चाहने वाले, आशिक़ ऐसा कहाँ?
इश्क़ की बाज़ी ना हारेंगे ऐसे, देंगे सनम इम्तिहाँ
हम तो दीवाने हैं, हम को ज़माने से और नहीं डरना
मौक़ा मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
मौक़ा मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
Поcмотреть все песни артиста