दिल को सुकूँ मिले जिनमें वो बाहें मिल गयीं ले जायें जो खुशियों तक वो राहें मिल गयीं सात रंगों से हो गयी है दोस्ती सुर से सुर मिला रही है ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है ज़िन्दगी रोशन ख़यालों का आसमाँ हरी भरी दिल की है ज़मीं आजकल ज़िन्दगी किसी ख़्वाब से ज़्यादा है हसीं पूरी हो गयी है जो भी कमी थी खुल के मुस्कुरा रही है ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है ज़िन्दगी