Kishore Kumar Hits

Vivek Singh - Tum Mere Ho - Club Mix lyrics

Artist: Vivek Singh

album: Tum Mere Ho (Club Mix)


बे-वजह सी ज़िंदगी ये
बे-वजह अब नहीं
ख़्वा-मख़्वाह मैं चुप रहा
ख़्वा-मख़्वाह वो चुप रही
अर्ज़ी दिल की मैंने डाली, पूछा यार से
आएगा वो पल, कहे जो तू बड़े प्यार से
कहो ना, तुम मेरे हो
कहो ना, तुम मेरे हो
कहो ना, तुम मेरे हो
कहो ना, तुम मेरे हो
ये तो सदियों से कह चुका था, जो तू मुद्दतों से सुन चुकी थी
साँसों में वो बात रख के हम
बे-ज़ुबाँ हम और तुम थे, ये जो इश्क़ों की गुदगुदी थी
आँखों में वो साथ रख के हम
अर्ज़ी दिल की मैंने डाली, पूछा यार से
कहो ना, तुम मेरे हो
कहो ना, तुम मेरे हो
"ज़रा सुन ले", कहा दिल से
"रहती हो मेरे दिल में बनके सदा
संग चलना यहाँ मिलके
सारी ज़िंदगी जैसे चलती हवा"
कहो ना, तुम मेरे हो
कहो ना, तुम मेरे हो
कहो ना, तुम मेरे हो
कहो ना, तुम मेरे हो

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists