Kishore Kumar Hits

Aaman Trikha - Wajah Tum Ho lyrics

Artist: Aaman Trikha

album: Valentine's Day Special: Sunny Leone (Bhojpuri Flavour)


कैसे कहूँ इश्क़ में तेरे
कितना हूँ बेताब मैं
आँखों से आँखें मिला के
चुरा लूं तेरे ख्व़ाब मैं
कैसे कहूँ इश्क़ में तेरे
कितना हूँ बेताब मैं
आँखों से आँखें मिला के
चुरा लूं तेरे ख्व़ाब मैं
मेरे साये हैं साथ में...
यारा जिस जगह तुम हो...
मैं जो जी रहा हूँ
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
मैं जो जी रहा हूँ
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
(संगीत विराम)
है ये नशा, या है ज़हर
इस प्यार को हम क्या नाम दें
(इस प्यार को हम क्या नाम दें)
है ये नशा, या है ज़हर
इस प्यार को हम क्या नाम दें
कब से अधूरी है इक दास्तां
आजा उसे आज अंजाम दें
तुम्हें भूलूँ कैसे मैं
मेरी पहली खता तुम हो...
मैं जो जी रहा हूँ
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
मैं जो जी रहा हूँ
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
(संगीत विराम)
क्या जाने तू मेरे इरादे
ले जाऊंगा सांसें चुरा के
(सांसें चुरा के)
क्या जाने तू मेरे इरादे
ले जाऊंगा सांसें चुरा के
दिल कह रहा है गुनेहगार बन जा
बड़ा चैन है इन गुनाहों से आगे
मैं गुमशुदा सी रात हूँ
मेरी खुशनुमा सुबह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
मैं जो जी रहा हूँ
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...
वज़ह तुम हो...

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists