Kishore Kumar Hits

Pritam - Shehzada Title Track lyrics

Artist: Pritam

album: Shehzada


छोटे-छोटे ख़्वाब लेके, सालों का हिसाब लेके
बन के सब का बंधु आ गया
टुकटुकी लगा के देख, डुगडुगी बजा के देख
आना था ना, किंतु आ गया
धूल का ये फूल जैसे, भोले का त्रिशूल जैसे
छू लें आसमान, देख लो
ओ, रोशनी में जगमगा के, तुम भी ऐनकें लगा के
आन, बान, शान देख लो
मैं जो आ गया, मैं अब ना जाऊँगा
मैं सब का बन जाऊँगा
मैं बंदा सीधा ना सादा
पर अपना अपनों से ज़्यादा
बनूँगा, है वादा
शहज़ादा, हो, शहज़ादा
शहज़ादा, शहज़ादा, शहज़ादा
मैं हूँ, हाँ-हाँ-हाँ, शहज़ादा
शहज़ादा, शहज़ादा

तरसा, घर को मैं तरसा, अरसा, बीता एक अरसा
बरसा आज यहाँ पे प्यार, जो दिल का द्वार खुला है
कहीं पे हँसना-हँसाना, कहीं पे रूठे-मनाना
यहीं पे खेल-खिलौने, यहीं किसी कोने माँ की दुआ है
हाँ, हाथों से कोई मुझको खिलाएगा
हाँ, बचपन लौटाएगा
अच्छे-सच्चे दिलवाला
जो खोले क़िस्मत का ताला
वही तो कहलाता
शहज़ादा, हो, शहज़ादा
शहज़ादा, शहज़ादा

मैं बंदा सीधा ना सादा
पर अपना अपनों से ज़्यादा
बनूँगा, है वादा, हाँ-हाँ-हाँ, शहज़ादा
शहज़ादा मैं हूँ
हाँ-हाँ-हाँ, शहज़ादा
शहज़ादा, शहज़ादा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists