ओ नटखट राधा
मुरली वाला
मेरे मन-मंदिर में आन पधारो, मेरे राधे श्याम!
हो जाता है सब आसान, तेरा ध्यान धरूं जब श्याम
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, वासुदेव श्री श्याम!
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, मेरे राधे श्याम!
तेरी छ्व मैं खूब निहारूं, मोर मुकुट से तुझे सवारूं
तेरी छ्व मैं खूब निहारूं, मोर मुकुट से तुझे सवारूं
बाजे जब बंसी की ताल, नमन करूं तुमको आठों-याम
बाजे जब बंसी की ताल, नमन करूं तुमको आठों-याम
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, वासुदेव श्री श्याम!
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, मेरे राधे श्याम!
ओ नटखट राधा, नंद गोपाला
बंसी बजाए, मुरली वाला
अर्जुन को देकर दिग्दर्शन, रण भूमि को साधा प्रतिक्षण
अर्जुन को देकर दिग्दर्शन, रण भूमि को साधा प्रतिक्षण
मुझे भी पार लगा दो, घनश्याम! बसों मेरे अंतर्मन में श्याम
मुझे भी पार लगा दो, घनश्याम! बसों मेरे अंतर्मन में श्याम
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, वासुदेव श्री श्याम!
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, मेरे राधे श्याम!
ओ नटखट राधा, नंद गोपाला
ओ नटखट राधा, नंद गोपाला
बंसी बजाए, मुरली वाला
राधा-प्रेम की आस लगाए, जोगन बन मीरा तुमको ध्याए
राधा-प्रेम की आस लगाए, जोगन बन मीरा तुमको ध्याए
हो, स्वस्ति चाहे एक वरदान, विराजों कंठ में मेरे श्याम
स्वस्ति चाहे एक वरदान, विराजों कंठ में मेरे श्याम
करती नित मैं तुम्हारा ध्यान, पधारो नंद गोपाला श्याम
करती नित मैं तुम्हारा ध्यान, पधारो नंद गोपाला श्याम
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, वासुदेव श्री श्याम!
मेरे मन-मंदिर में आन विराजो, मेरे राधे श्याम!
Поcмотреть все песни артиста