Kishore Kumar Hits

Dj Aqeel - Dukki Pe Dukki Ho (Trance In France Mix) lyrics

Artist: Dj Aqeel

album: The Return Of Daddy Mix


दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
गौर से देखा जाए तो
बस है पत्ते पे पत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
होए, कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
हाँ, दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
गौर से देखा जाए तो
बस है पत्ते पे पत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
होए, अरे, कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता

तू मेरे दिल का राजा है
या तेरे दिल की मैं रानी
तू मेरे दिल का राजा है
या तेरे दिल की मैं रानी
हो, तू मेरी बाँहों में या
मैं तेरी बाँहों में हूँ
प्यार तो होगा जानी
बनेगी वही कहानी
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
होए, कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
गौर से देखा जाए तो
बस है पत्ते पे पत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
होए, कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
हाँ, दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
गौर से देखा जाए तो
बस है पत्ते पे पत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
होए, अरे, कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
किस्मत, किस्मत में जिनकी मिलना है
वो किस तरह भी मिल जाएँ
किस्मत में जिनकी मिलना है
वो किस तरह भी मिल जाएँ
हो, पूरब से पश्चिम की
उत्तर से दक्षिण की
मिल जाती हैं रेखाए
लाखों पहरे लगाए
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
गौर से देखा जाए तो
बस है पत्ते पे पत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता

दोनों का एक मतलब है
दिल दे-दे या तो दिल ले-ले
हो, दोनों का एक मतलब है
दिल दे-दे या तो दिल ले-ले, हो
सदियों से होता है जो
आख़िर तो वो ही होगा
लगते हैं प्यार के मेले
जाएँगे सभी अकेले
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
हे, कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
दुक्की पे दुक्की हो
या सत्ते पे सत्ता
गौर से देखा जाए तो
बस है पत्ते पे पत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता
कोई फ़र्क नहीं अलबत्ता

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists