ये दिन तो है मुबारक इस दिन को नाम क्या दूँ? मुश्किल में पड़ गया हूँ तुझे कौन सी दुआ दूँ? कोई शमा शीशे की लाया कोई पीतल का परवाना दो नैनों का मारा लेके आया दिल का नज़राना कोई शमा शीशे की लाया कोई पीतल का परवाना दो नैनों का मारा लेके आया दिल का नज़राना कोई शमा शीशे की लाया अनमोल जीवन का हर पल हसीं होगा आजा, चलेंगे मिल के हो, उल्फ़त की राहों में, चाहत की बाँहों में अरमाँ खिलेंगे दिल के प्यार दुआ है, प्यार दवा है प्यार को यूँ ना ठुकराना दो नैनों का मारा लेके आया दिल का नज़राना कोई शमा शीशे की लाया परवाने की ज़िंदगी तो रहेगी सदा ही शमा के बस में हो, दीवाने को बिन जलाए पिघल ही ना जाना निभाना रस्में देख शुरू होने से पहले ख़त्म ना हो जाए अफ़साना दो नैनों का मारा लेके आया दिल का नज़राना कोई शमा शीशे की लाया कोई पीतल का परवाना दो नैनों का मारा लेके आया दिल का नज़राना कोई शमा शीशे की लाया