Kishore Kumar Hits

Dj Aqeel - Koi Shama Sheeshe Ki Laya (Psycho Mix) lyrics

Artist: Dj Aqeel

album: The Return Of Daddy Mix


ये दिन तो है मुबारक
इस दिन को नाम क्या दूँ?
मुश्किल में पड़ गया हूँ
तुझे कौन सी दुआ दूँ?
कोई शमा शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनों का मारा
लेके आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनों का मारा
लेके आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया
अनमोल जीवन का हर पल हसीं होगा
आजा, चलेंगे मिल के
हो, उल्फ़त की राहों में, चाहत की बाँहों में
अरमाँ खिलेंगे दिल के
प्यार दुआ है, प्यार दवा है
प्यार को यूँ ना ठुकराना
दो नैनों का मारा
लेके आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया
परवाने की ज़िंदगी तो रहेगी सदा ही
शमा के बस में
हो, दीवाने को बिन जलाए पिघल ही ना जाना
निभाना रस्में
देख शुरू होने से पहले
ख़त्म ना हो जाए अफ़साना
दो नैनों का मारा
लेके आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनों का मारा
लेके आया दिल का नज़राना
कोई शमा शीशे की लाया

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists