Kishore Kumar Hits

Anurag Saikia - Roothi Parchaiyaan lyrics

Artist: Anurag Saikia

album: Cubicles: Season 2 (Soundtrack from the Series)


सोई रातें, सोए हम कहीं
जागा है तो बस एक सपना
Mmm-mmm, मूँदें आँखें, रोए हम नहीं
रोया है तो बस एक सपना
ख़्वाबों की ज़िम्मेदारियाँ
पलकों को देना सारियाँ
बोझ सी ये उधारियाँ, हाँ
क्यूँ ये तन्हाइयाँ?
Ayy-yah-ayy-yah
Ayy-yah-ayy-yah
रूठी परछाइयाँ
Ayy-yah-ayy-yah, हो

करे जी-हुज़ूरियाँ
ख़्वाहिशों की तू यहाँ, हाँ-हाँ-हाँ
छोड़ के चला रे तू
तेरा सुकूँ, वो तेरी गलियाँ
ख़्वाबों की ज़िम्मेदारियाँ
पलकों को देना सारियाँ
बोझ सी ये उधारियाँ, हाँ
क्यूँ ये तन्हाइयाँ?
Ayy-yah-ayy-yah, ayy-yah-ayy-yah
रूठी परछाइयाँ
Ayy-yah-ayy-yah, हो-हो-हो, हो-हो

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists