थोड़ी सी आहट थी, उसमें भी चाहत थी सुन ले क्या कहती है हवा लोरी ये कागज़ की, डोरी ये राहत की बुन लें हम फिर से आसमाँ इतनी कोशिशों में शामिल जो खुशी है Hmm, नाराज़ी है ताज़ी, पर छुपी हुई है, छुपी हुई है ओ, नाराज़ी है ताज़ी, पर छुपी हुई है, छुपी हुई है ओ, नाराज़ी है ताज़ी... ♪ (नाराज़ी है ताज़ी) थोड़ी सी ताकत थी पर कमजोरी की आदत थी तू ही तो मेरा था गवाह (तू ही तो मेरा था) कितना ये पूछा था तुमसे, "इतना क्यूँ रूठे हो मुझसे?" बातें क्यूँ झूठी थी वहाँ? आसां (आसां) था क्या (था क्या) रहना (रहना) यूँ खफा? आजा (आजा), नादाँ (नादाँ) इस दिल की बेताबी (बेताबी) रुकी हुई है, रुकी हुई है हो, नाराज़ी है ताज़ी, पर छुपी हुई है, छुपी हुई है हो, नाराज़ी है ताज़ी (नाराज़ी है ताज़ी) ♪ (नाराज़ी है ताज़ी)