Kishore Kumar Hits

Kabir Cafe - Kya Leke Aaya Jagat Mai lyrics

Artist: Kabir Cafe

album: Kya Leke Aaya Jagat Mein


इस काया का है भाग, भाग बिन पाया नहीं जाता
पाया नहीं जाता, पाया नहीं जाता
इस काया का है भाग, भाग बिन पाया नहीं जाता
कर्म बिना नसीब तोड़ फल खाया नहीं जाता
कर्म बिना नसीब तोड़ फल खाया नहीं जाता
कहे सत्तनाम, जग ये...
कहे सत्तनाम, "जग ये झूठा झमेला", झूठा झमेला
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला
क्या लेके आया जगत में, क्या लेके आया जगत में
क्या लेके जाएगा, क्या लेके जाएगा
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला

कुछ नहीं रहना पास, रे बंदे
कुछ नहीं रहना पास, रे बंदे
जाना है ख़ाली हाथ, रे बंदे

(ता-ना-ना-ना-ना-ना, त-दिम-ता-ना-दे-रे-ना)
(ता-ना-ना-ना-ना-ना, त-दिम-ता-ना-दे-रे-ना)
(धूम-ता-ना-दे-रे-ना, त-दिम-ता-ना-रे)
(धूम-ता-ना-दे-रे-ना, त-दिम-ता-ना-रे)
हो, इस जगत-सराए में, मुसाफ़िर, रहना दो दिन का
इस जगत-सराए में, मुसाफ़िर, रहना दो दिन का
क्यों वृथा करे गुमान, मूरख, इस धन और जोबन का?
क्यों वृथा करे गुमान, मूरख, इस धन और जोबन का?
ना ही भरोसा बल का, ना ही भरोसा बल का
यूँ ही मर जाएगा, यूँ ही मर जाएगा
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला
(क्या लेके आया जगत में, क्या लेके आया जगत में)
(क्या लेके जाएगा, क्या लेके जाएगा)
(दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला)
(दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला)
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला
दो दिन की ज़िंदगी है, दो दिन का मेला

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists