Kishore Kumar Hits

Tusshar Mallek - Bairagi lyrics

Artist: Tusshar Mallek

album: Aspirants: Season 1 (Music From the TVF Original Series)


ख़ाली-ख़ाली हाथों बाँधे
ठोकर खाकर बैरागी
ढूँढ पाया ना ख़ुदा
रह पाया ना जुदा
ना कुछ भी तूने पाया
तेरा ये कैसा अनूठा ढंग, ख़ुदा?
क्यूँ काटी तूने ख़्वाबों की मेरे पतंग, ख़ुदा?
तेरा ये कैसा सा मोहभंग, ख़ुदा?
अभी था राज़ी मैं, अभी दंग, ख़ुदा

झूठी हैं बातें, ये ख़्वाब जगा के
सताए, रुलाए हमेशा
जैसे कोई बाती हो बुझ गई, साथी
मिटाए, हराए हमेशा यूँ ही
सब बिखरा जाए
भारी-भारी, अखियाँ बूँदें
हारी सी ढूँढें दरिया जी
मिल जाएगा अगर
मुँह छुपा लूँ मैं उधर
तोड़ सबसे ही मैं नाता
ओ, तेरा ये कैसा अनूठा ढंग, ख़ुदा?
क्यूँ काटी तूने ख़्वाबों की मेरे पतंग, ख़ुदा?
तेरा ये कैसा सा मोहभंग, ख़ुदा?
अभी था राज़ी मैं, अभी दंग, ख़ुदा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists