Kishore Kumar Hits

Bhuvan Bam - Loot Machi Hai lyrics

Artist: Bhuvan Bam

album: Taaza Khabar


जेबें ख़ाली जो थीं
अब वो भरी-भरी हैं
गुल्लक सोने वाली
हमको मिली-मिली है

Baby, नसों में current
करूँ सबके मुँह बंद
ज़रा-सा ना मैं तो वक़्त से डरूँ
मुझे पड़े ना फ़रक
मेरी मुट्ठी में है luck
आए मेरे जी में जो मैं वो करूँ
किस्मतों के साथ मेरी बड़ी सांठ-गांठ
साथ उनके मैं selfie-याँ खी-खी-खींचूँ
पी जाऊँ मैं गट-गट जो भी life बची है
लूट मची है, लूट मची है, लूट मची है
लूट मची है, लूट मची है
चोंच तू गीली कर ले पंछी
लूट मची है, लूट मची है, लूट मची है
लूट मची है, लूट मची है
चोंच तू गीली कर ले पंछी

पूरा रब मेरे संग
मुझे करियो ना तंग
ज़रा-सा ना मैं तो वक़्त से डरूँ
बात मेरी याद रख
ज़रा रखियो ना शक
आए मेरे जी में जो मैं वो करूँ
किस्मतों के साथ मेरी बड़ी सांठ-गांठ
साथ उनके मैं selfie-याँ खींचूँ
पी जाऊँ मैं गट-गट जो भी life बची है
लूट मची है, लूट मची है, लूट मची है
लूट मची है, लूट मची है
चोंच तू गीली कर ले पंछी
लूट मची है, लूट मची है, लूट मची है
लूट मची है, लूट मची है
चोंच तू गीली कर ले पंछी

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists