थोड़ी-थोड़ी सीना ज़ोरी, थोड़ी-थोड़ी माथा फोड़ी थोड़ा action, थोड़ा jackson, बुड्डा होगा तेरा बाप तोड़े सारे नियम तोड़े, थोड़े-थोड़े सर भी फोड़े चूहे बनके दुश्मन दौड़े, बुड्ढा होगा तेरा बाप सोच समझ के ज़रा सामने तू आ सोच समझ के ज़रा तेवर दिखा सोच समझ के ज़रा question पूछ दे दूँ न मुट्ठी से जवाब अबे बुड्ढा होगा तेरा बाप कितना है सुना-कहा, मेरे बारे में यहाँ-वहाँ कहने वाले औरो घेरो ने मगर मुझको है जाना कहाँ अहाँ सीधों से सीधा-सादा, लुच्चों से डेढ़ ज़्यादा आज कल के कच्चे बच्चों ने मगर मुझे पहचाना कहाँ, अहाँ Cool हो तो कहते हैं, Cool का मैं school हुईं सिख लो सबक़ यार, कहो तो मैं सिखा दूँ जनाब चिल्लर-पिल्लर-चिरकुट सरे खिटपिट-विटपिट करते है शेर बने फिरते है लेकिन फिर भी मुझसे डरते है मुझसा होगा फिर न कोई they can't be just one सामने आ जाऊँ तो You better run, run, run, run, run You better run, run, run, run, run जितने मैंने दिल है तोड़े, उतने भी है सर भी फोड़े लाखों को है पीछे छोड़े, बुड्ढा होगा तेरा बाप थोड़ी-थोड़ी सीना ज़ोरी, थोड़ी-थोड़ी माथा फोड़ी थोड़ा action, थोड़ा jackson, बुड्डा होगा तेरा बाप