Kishore Kumar Hits

Rochak Kohli - Baahon Ke Takiye lyrics

Artist: Rochak Kohli

album: Baahon Ke Takiye


क्या कहें क्या मिला मिलने से यूँ आपके
पहले जो ना था, वो आया आने से सुकूँ आपके
Mmm, इतनी सी अर्ज़ है, है इतनी सी आरज़ू
संग हों शामें, मैं हर सुबह संग उठूँ आपके
मेरी बाँहों के तकिए सिरहाने ही रखिए
सितारों की चादर तले
करे दिल दिल से बातें, ये ख़्वाबों के ज़रिए
रात-भर रात ये ना ढले, ना ढले

दिल में मेरे ये बात आई है
यूँ ही ना अपनी दो राहें मिल आईं हैं
हमसफ़र बनके, क्यूँ ना सफ़र करके
चलिए देख लें
हाँ, वादियों में, कभी-कभी पहाड़ों पे
कभी समंदर के बहते किनारों पे
जानी-अंजानी, हाँ, लिखें कहानी हम
भीगी रेत पे
मेरी बाँहों के तकिए सिरहाने ही रखिए
सितारों की चादर तले, hmm
करे दिल दिल से बातें, ये ख़्वाबों के ज़रिए
रात-भर रात ये ना ढले, ना ढले

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists