Kishore Kumar Hits

Irshad Kamil - Saiyaara (From "Ek Tha Tiger") lyrics

Artist: Irshad Kamil

album: YRF Top 10 - Meter Down


आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
ख़्वाब की तरह धुआँ-धुआँ
आसमाँ तेरा-मेरा हुआ
साँस की तरह रुआँ-रुआँ
हो, जाए, जहाँ तू जाए
पाए, मुझे ही पाए
साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा

तू जो मिला तो यूँ हुआ
हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
तू जो गया तो ले गया
संग तेरे मेरे जीने की हर वजह
हो, जाए, जहाँ तू जाए
पाए, मुझे ही पाए
साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा

तुम पे मिटी, तुम से बनी
तुम से हुआ है, हाँ, ख़ुद पे यक़ीं
तू जो नहीं तो ना सही
मैं हूँ यहाँ तो तू है यहीं-कहीं
हो, जाए, जहाँ तू जाए
पाए, मुझे ही पाए
साए ये मेरे हैं तुझ में समाए
सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा
सय्यारा, मैं सय्यारा, सय्यारा, तू सय्यारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब, यारा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists