Kishore Kumar Hits

Shaheen - Har Ek Se Milna Hans Hans Kar lyrics

Artist: Shaheen

album: Aayee Milan Ki Raat


हर एक से मिलना हँस-हँस कर
हर एक से मिलना हँस-हँस कर
और दिल ही दिल में रोना है
ऐ डूबते सूरज, तू ही बता
अंजाम मेरा क्या होना है?
अंजाम मेरा क्या होना है?
हर एक से मिलना हँस-हँस कर
और दिल ही दिल में रोना है
ऐ डूबते सूरज, तू ही बता
अंजाम मेरा क्या होना है?
अंजाम मेरा क्या होना है?

पूछ लिया किसी ने अगर, "तुझको है किसका ग़म?"
पूछ लिया किसी ने अगर, "तुझको है किसका ग़म?"
हो, "उतरा हुआ चेहरा है क्यूँ?" कहते क्या? सुनके हम
तेरा नाम तो ना ले सके
बस मुस्कुरा दिए
हर एक से मिलना हँस-हँस कर
और दिल ही दिल में रोना है
ऐ डूबते सूरज, तू ही बता
अंजाम मेरा क्या होना है?
अंजाम मेरा क्या होना है?

दुनिया मिली, तू ही ना मिला, हुआ ये दिन भी तमाम
दुनिया मिली, तू ही ना मिला, हुआ ये दिन भी तमाम
ओ, तुझको तलाश करते हुए जब हुई गहरी शाम
पलकों पे ख़ुद जला लिए
तेरे प्यार के दिए
हर एक से मिलना हँस-हँस कर
और दिल ही दिल में रोना है
ऐ डूबते सूरज, तू ही बता
अंजाम मेरा क्या होना है?
अंजाम मेरा क्या होना है?

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists