खाई मैं खाई खाली मैं खाली बिकी हथ तेरे खुली बाज़ारी ओह रातों की रानी देखे दुनिया सारी बजती है ताली बारी बारी बारी भीतर शहर में एक बैठा है शिकारी लगती है भारी उसकी निशानी वह जुआरी पूरा जाली करता है मनमानी ये ज़ंजीरें उसी ने तोह है डाली वह ही बेहलाये वह सपना दिखाए घर से उठाये फिर अंधेरे में ले जाए पास आये मुस्कुराये उसकी आँखें तड़पायें उसकी सांसें मेरी गर्दन है जलाये वह बिठाये वह लिटाये ये दीवारें रटवाए एक ही नाच हर बारी वह नचाये लगती मैं नकली कटपुतली जो उसकी तारें बदन पे कसलीं उसके इशारों पे ही अब तो मैं हूँ चलती कमरे में इस कहर में परदे में लिपटे ही हम हैं इस ज़मीं पे सारे बिखरे हुए घम हैं चार दीवारी में रोज़गारी देखो ये किस्मत है कितनी काली मेरी आज़ादी इसने रोज़ है टाली