उसकी चाहत का, था इरादा कुछ वादों से, उसे था पाना उन वादों में, था एक वादा वो जो चाँद है, उसे था लाना अब उसे चाँद चाहिए और उसे तारे चाहिए वो जो वादे किये थे उसे सारे चाहिए पागल था, या दीवाना ना जाने किस धुन में किया था वादा! कशमकश में यूँ फँस गया हूँ मैं इस मुश्किल से खुद को बचाना अब उसे चाँद चाहिए और उसे तारे चाहिए वो जो वादे किये थे उसे सारे चाहिए चेहरे में (चेहरे में) मेरा चाँद है उसकी आँखों में, मेरे तारे पर उसे चाँद चाहिए और उसे तारे चाहिए वो जो वादे किये थे उसे सारे चाहिए (सारे चाहिए) और उसे तारे चाहिए और उसे तारे चाहिए (सारे चाहिए) मेरी चाहत ना उसको बस मेरे वादे चाहिए