Kishore Kumar Hits

Punit Singh - Teri Meri Pehli Sham lyrics

Artist: Punit Singh

album: Teri Meri Pehli Sham


बिखरी-बिखरी, खोई-खोई
सहमी-सहमी शाम है
शाम है, शाम है, शाम है, शाम है
इश्तेहार कोई छपवा दो
पर्चियाँ कोई बटवाँ दो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम-वाम भी तेरा है
तेरा कुत्ता अब से मेरा है
मेरी बिल्ली अब से तेरी
चादर बस एक ही आधा तू ले आधी मेरी
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है
पत्रकार कोई बुलवा लो
फोटू-वोटू खिचवा दो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम-वाम भी तेरा है
तेरा गुस्सा अब से मेरा है
मेरा प्यार अब से तेरा
TV बस एक ही होगी बारी मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है
है क्या, है क्या
तुझे पता है क्या जब-जब तू करती बाती
जैसे ये फिज़ाएँ दुनिया भी संग गाती है
है ना, है ना
तुझे पता होगा तेरे मिलने से
मेरी साँसे जो रुक जाती
जब तू गलती से टकराती है
Suit boot अब सिलवा दो
गहना, झुमका बनवा लो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम-वाम भी तेरा
मेरा आँगन अब से तेरा है
तेरी दुनिया अब से मेरी
सालों का होगा रिश्ता और मर्ज़ी होगी तेरी
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है
ये मद्धम हवाएँ बताएँ मुझे
अब क्या है मुझ को कहना
ना तुझ को पता, ना मुझ को ख़बर
ऐसे एक-दूजे को है सहना, सहना, सहना
क्या बोलें हैं तेरे नैना, नैना, नैना
क्या सच में साथ है रहना
तो अब लड्डू बर्फ़ी मँगवा लो
मिठाई बुँदिया चखवा दो
अब तेरा घर और मेरा सर
सब नाम-वाम भी तेरा
तेरी coffee अब से मेरी है
मेरी चाय अब से तेरी
रोशन होगा सब कुछ
बस हम रहेंगे अंधेरी
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
तेरी मेरी तेरी, मेरी तेरी, मेरी तेरी
तेरी मेरी तेरी ये पहली शाम है
पहली शाम है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists