राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से मैया, करा दे मेरो ब्याह ♪ राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से मैया, करा दे मेरो ब्याह उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है कैसे करा दूँ तेरो ब्याह? तू जो ना ब्याह कराए, तेरी गैया ना ही चराऊँ आज के बाद, मेरी मैया, तेरी दहली पे ना आऊँ आएगा रे मज़ा, रे मज़ा अब जीत-हार का राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से मैया, करा दे मेरो ब्याह उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है कैसे करा दूँ तेरो ब्याह? ♪ चंदन की चौकी पे मैया तुझ को बैठाऊँ अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊँ भोजन मैं बनवाऊँगा, बनवाऊँगा ५६ प्रकार के राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से मैया, करा दे मेरो ब्याह उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है कैसे करा दूँ तेरो ब्याह? ♪ सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए लेके बलैया मैया हिवड़े से अपने लगाए नज़र कहीं लग जाए ना, लग जाए ना मेरे लाल को राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से आजा करा दूँ तेरो ब्याह उमर चाहे छोटी है, नज़र चाहे खोटी है आजा करा दूँ तेरो ब्याह राधा के बिन मोहन मुरली वाले तो हैं आधे तीन लोक के स्वामी फिर भी जपते राधे-राधे जपते राधे-राधे, जपते राधे-राधे