Kishore Kumar Hits

Zahrah S Khan - Main Tenu Chadh Jaungi lyrics

Artist: Zahrah S Khan

album: Main Tenu Chadh Jaungi


बस इक ही अब मैं काम करूंगी
घर पे ही जी आराम करूंगी
टिक-टोक पे सजना साथ में तेरे
में सुबह से लेकर शाम करूंगी
मैं दुल्हन तेरी, तू दूल्हा मेरा
ऐलान ये मैं सरेआम करूंगी
पर जो मेनू तू रुलाया इक वार
आई स्वेयर मैं तेनु छड्ड जाउंगी
मैं तेनु छड्ड जाउंगी
तू रो रो के बुलाएगा
फिर भी ना आउंगी
मैं तेनु छड्ड, छड्ड
छड्ड, छड्ड जाउंगी
तेरी हर चीज पे सजना
रहे ये मेरी निशानी
तू मेरा राजा होगा
मैं तेरी बनुँगी रानी
ना मेरा प्यार पुराना
ना तेरी प्रीत पुरानी
भुलाके बातें सारी
बनेगी नई कहानी
जो भी तेरा, सब है मेरा
सारी उमर मैं तुझे
परेशान करूंगी
पर जो मेनू तू सताया इक वार
आई स्वेयर मैं तेनु छड्ड जाउंगी
मैं तेनु छड्ड जाउंगी
तू रो रो के बुलाएगा
फिर भी ना आउंगी
मैं तेनु छड्ड, छड्ड
छड्ड-छड्ड जाउंगी
छुप छुप के रोएँगी, बाबुल की गलियां
अब तेरी गलियों में खिलेंगी कलियाँ
मम्मी डैडी की मैं छोटी सी गुड़िया हूँ
तू ले जाएगा तो उनका अब क्या होगा
ये बिस्तर मेरा, ये खिड़की मेरी
जब मैं ना रहूंगी, मुझे याद करेंगी
पर जो मेनू तू भुलाया इक वार
आई स्वेयर मैं तेनु छड्ड जाउंगी
मैं तेनु छड्ड जाउंगी
तू रो रो के बुलाएगा
फिर भी ना आउंगी
मैं तेनु छड्ड, छड्ड
छड्ड-छड्ड जाउंगी
हाये तेरे इश्क़ में सजना
गुड़ खाके मैं मर जाणा
तू जो ना आया सजना
मेरी डोली नहीं जाणा
नहीं जाणा नहीं जाणा
तू मेरा दूल्हा बण जाणा
मैं तेरी दुल्हन बण के
सातों फेरे ले जाणा
मैं तेनु, मैं तेनु, मैं तेनु
छड्ड, छड्ड जाउंगी

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists