Kishore Kumar Hits

Ranjit Barot - Main Hoon Kaun lyrics

Artist: Ranjit Barot

album: Oh Darling Yeh Hai India (Original Motion Picture Soundtrack)


मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन
मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन, कौन
मैं हूँ कौन, मैं हँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन, कौन, कौन

सारी दुनिया में मुझसा नहीं
ओ, सारी दुनिया में मुझसा नहीं
मैं सबकुछ हूँ, मैं कोई नहीं
मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन, कौन
मैं हूँ कौन, मैं हँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन, कौन
मैं ये हूँ, या वो हूँ, मैं एक हूँ, या १०० हूँ
तुम जो चाहो वो हूँ, या जो हूँ बस वो हूँ, मैं हूँ
क्या हूँ, क्यूँ हूँ
मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन, कौन
मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन, कौन

मैं आवारा, जंगली जानवर, ४२०, अनाड़ी
चलता-फुरजा, चालू-चिल्लर, चलती का नाम गाड़ी
मैं अलबेला, अनजाना, दरिया दिल, दीवाना
मैं हर रस्ते का राही, हर शम्मा का परवाना
हाँ, मैं फन्ने-खाँ, फ़रिश्ता, मुक़द्दर का सिकंदर
अफ़लातून, अजूबा, हरफ़नमौला, मस्त कलंदर
पापी-पाजी, प्रेमी-प्यारा
आसमान से गिरा सितारा
लुच्चा-लफंगा, लंपट, लोफ़र
Circus का वो बौना joker
पागल, घायल, कायर, शायर
कभी मैं water, कभी मैं fire
मै हूँ कमाल, मैं बेमिसाल, मैं बदमिज़ाज, मैं बेईलाज
मैं समझदार, मैं ख़बरदार, मैं बेक़रार, मैं कलाकार
मैं Superman, मैं Tarzan, मैं flying man, मैं lot of fun
मैं ding-dong, मैं King Kong, मैंं sing song, मैं right wrong
सारी दुनिया में मुझसा नहीं
मैं सबकुछ हूँ, मैं कोई नहीं
मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन, कौन
मैं हूँ कौन, मैं हूँ कौन, मैं हूँ, मैं हूँ कौन

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists