(One, two, three, four)
♪
Oh, it's raining
Oh, it's raining
Oh-oh, it's raining
It's raining, eh, eh, eh
दिल उड़े ख़्वाबों में, बादल के संग आसमान में
बारिश के धुन गूँजे आज हवाओं में
रिमझिम, रिमझिम, रिमझिम (oh-oh, it's raining)
दिल उड़े ख़्वाबों में, बादल के संग आसमान में
बारिश के धुन गूँजे आज हवाओं में
रिमझिम, रिमझिम, रिमझिम (oh, it's raining)
C'mon, it's raining
It's raining
बारिश के हैं ये बूँदें, मूँदें-मूँदें अँखियों में छीटें लागे
आसूँ भी तो मीठे लागे रे (मीठे लागे रे)
Hey, hey, hey
Now it's rainy day (मीठे लागे रे)
Oh-oh, it's raining (-लागे रे)
It's raining
पलकों पे मेरे बूँदें मोती पिरोती है
पलकों से मोती बहती हवा ले जाती है
पलकों पे मेरे बूँदें मोती पिरोती है (पिरोती है)
पलकों से मोती बहती हवा ले जाती है
दिल आज उड़ते हैं आसमान में
फ़ुर्र-फ़ुर्र पंख, फ़िक्र जो सारे थे, ना जाने कहाँ गए (गए)
दिल-दिल उड़े ख़्वाबों में (ख़्वाबों में)
बादल के संग आसमान में
बारिश की धुन गूँजे आज हवाओं में
रिमझिम, रिमझिम, रिमझिम (-झिम, रिमझिम)
♪
झूम-ततक-झूम, झूम-तक-झूम
झूम-ततक-झूम, झूम-तक-झूम
झूम-ततक-झूम, झूम-तक-झूम
झूम-ततक-झूम, झूम-तक-झूम
झूम-ततक-झूम, झूम-तक-झूम
झूम-ततक-झूम, झूम-तक-झूम
झूम-ततक-झूम, झूम-तक-झूम
And the weather forecast says
It's raining at the moment
In Houston
बारिश के हैं ये बूँदें, मूँदें-मूँदें आँखों पर जब छीटें लागे (Bombay, London, Tokyo, Bareli, Beijing, New York)
आसूँ भी तो मीठे लागे रे, मीठे लागे रे, मीठे लागे रे (Lahore, Moscow, Delhi, Paris, Bali, Cairo, Kolkata, Dhaka)
मीठे लागे रे (everywhere!)
Поcмотреть все песни артиста