Kishore Kumar Hits

Shabana Azmi - Khoyee Khoyee Aankhein lyrics

Artist: Shabana Azmi

album: Tehzeeb


ना-ना चिक नारी-नारी, ना-ना चिक नारी-नारी
ना-ना चिक नारी-नारी, whao-oh-oh
ना-ना चिक नारी-नारी, ना-ना चिक नारी-नारी
ना-ना चिक नारी-नारी, whao-oh-oh, ayy
खोई-खोई आँखें हैं...
खोई-खोई आँखें हैं, गोरी-गोरी रंगत है
लंबे-लंबे गेसु हैं, भोली-भोली सूरत है
खोई-खोई आँखें हैं, गोरी-गोरी रंगत है
लंबे-लंबे गेसु हैं, भोली-भोली सूरत है

आड़ी-आड़ी चितवन है, टेढ़े-टेढ़े अबरू हैं
नीची-नीची नज़रें हैं, कुछ-कुछ दिल में उल्फ़त है
आड़ी-आड़ी चितवन है, टेढ़े-टेढ़े अबरू हैं
नीची-नीची नज़रें हैं, कुछ-कुछ दिल में उल्फ़त है

यूँ रह-रह कर घबराता है...
यूँ रह-रह कर घबराता है, दिल शाम से उमड़ता जाता है
अरे, ताज़ा-ताज़ा...
अरे, ताज़ा-ताज़ा इश्क़ हुआ और धीमी-धीमी वहशत है
खोई-खोई आँखें हैं, गोरी-गोरी रंगत है
लंबे-लंबे गेसु हैं, भोली-भोली सूरत है
खोई-खोई आँखें हैं, गोरी-गोरी रंगत है
लंबे-लंबे गेसु हैं, भोली-भोली सूरत है

ख़ूबी कुछ हुस्न की कहिए...
ख़ूबी कुछ हुस्न की कहिए, है आग छुपा ना, वरना
झूठे-झूठे वादों में कुछ ऐसी-वैसी ज़िल्लत है
भर-भर आए ना भला दिल...
भर-भर आए ना भला दिल कैसे हाय इन शेरों पर
सच्ची-सच्ची बातें हैं या पूरी-पूरी हालत है?
ना-ना चिक नारी-नारी, ना-ना चिक नारी-नारी
ना-ना चिक नारी-नारी, whao-oh-oh
खोई-खोई आँखें हैं, गोरी-गोरी रंगत है
लंबे-लंबे गेसु हैं, भोली-भोली सूरत है

(ना-ना चिक नारी-नारी, ना-ना चिक नारी-नारी)
(ना-ना चिक नारी-नारी, ना-ना चिक नारी-नारी)
(ना-ना चिक नारी-नारी, ना-ना चिक नारी-नारी)
(ना-ना चिक नारी-नारी, ना-ना चिक नारी-नारी)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Saaz

2010 · compilation

Similar artists